सात जनवरी तक मुश्किल होगा सफर, नौचंदी समेत कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले
लखनऊ
रोजा रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग तथा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण नौचंदी समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई, जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करके संचालन किया जाएगा। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ काठगोदाम स्पेशल ट्रेन पांच व छह जनवरी को, काठगोदाम लखनऊ स्पेशल ट्रेन छह व सात जनवरी को, सहारनपुर से प्रयागराज संगम नौचंदी एक्सप्रेस चार से छह जनवरी को, प्रयागराज संगम से सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस पांच से सात जनवरी तक निरस्त रहेगी। साथी वाराणसी जम्मू तवी बेगमपुरा एक्सप्रेस चार से छह जनवरी तथा जम्मू तवी से वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस पांच से सात जनवरी तक निरस्त रहेगी।
नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार चार जनवरी को बुढ़वल लखनऊ कानपुर, सहरसा आनंद विहार पांच जनवरी को, कामाख्या आनंद-विहार छह जनवरी को, रक्सौल आनंद विहार छह जनवरी को, न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर पांच जनवरी को लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा कामाख्या एक्सप्रेस पांच जनवरी को, आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस, जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस, लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस आनंद विहार मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस सहारनपुर मेरठ खुर्जा लखनऊ बुढ़वल तथा गाजियाबाद कानपुर लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
आनंद विहार मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस पांच व सात जनवरी को गाजियाबाद कानपुर लखनऊ के रास्ते, दानापुर आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस पांच जनवरी को लखनऊ कानपुर के रास्ते, आनंद विहार दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस पांच और छह जनवरी को गाजियाबाद कानपुर लखनऊ का रास्ता, ग्वालियर बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस पांच जनवरी को गाजियाबाद कानपुर लखनऊ के रास्ते, बलरामपुर ग्वालियर सुशासन एक्सप्रेस छह जनवरी को लखनऊ कानपुर गाजियाबाद का रास्ता चलाई जाएगी।
जम्मू तवी कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस छह जनवरी को चार घंटे, हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस छह जनवरी को पांच घंटे और नई दिल्ली दरभंगा राजधानी एक्सप्रेस सात जनवरी को अपने आरंभिक स्टेशन से एक घंटे देरी से चलाई जाएगी।