CBSE ने 10वीं का रिजल्ट किया घोषित

नई दिल्ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड ने शुक्रवार सुबह ही 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10, 12 के परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उन्हें आज दोनों ही कक्षाओं के परीक्षा परिणाम मिल जाएंगे। बीते कई दिनों से छात्र CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे थे। 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित नहीं होने के कारण छात्रों के कॉलेज में प्रवेश भी प्रभावित हो रहे थे।
इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
परीक्षार्थी रिजल्ट CBSE की वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर देख सकते हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहले कहा था कि CBSE बोर्ड का परिणाम तय कार्यक्रम के अनुसार जारी किया जाएगा और इसमें कोई देरी नहीं है। मंत्री ने कहा था कि "CBSE के परिणाम में कोई देरी नहीं है। सीबीएसई की परीक्षाएं 15 जून तक चल रही थीं। उसके बाद, जांच में 45 दिन लगते हैं।