
सीहोर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मोहर्रम के पावन त्योहार पर दिनांक 6 अगस्त को मुस्लिम त्योहार कमेटी के तत्वाधान में काला पहाड़ दरगाह पर भव्य मेले का समापन हुआ। जिसमें दूर-दूर से बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोग मुरादे लेकर आये और मथ्था टेक देश वासियों की सुखसमृद्धि के लिये दुआ मांगी और जिनकी पूर्व में दुआऐं पुरी हुई उनके द्वारा पवित्र दरगाह पर चादर चढ़ाई गई व मिठाई चढ़ाकर सभी को तबर्रुक बाटा गया। उक्त आयोजन में शाम 6:00 बजे मुस्लिम त्योहार कमेटी की ओर से मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष रिजवान पठान, दरगाह कमेटी अध्यक्ष नईम नवाब, संरक्षक नौशाद खान, उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ भाई के द्वारा दरगाह पर आये सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर पूर्व त्योहार कमेटी अध्यक्ष अफजाल पठान, सचिव साजिद पठान, अजहर बाबा, महमूद अली, सेवा यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठजनों, पुलिस प्रशासन का दरगाह कमेटी संरक्षक नौशाद खान ने आभार व्यक्त किया।
ढोल ताशे के साथ निकला मोहर्रम चल समारोह-
शनिवार को स्थानीय गंज क्षेत्र के रानी मोहल्ले से प्रमुख मार्गों से होते हुए भव्य मोहर्रम चल समारोह निकला जिसमें ढोल ताशे एवं अखाड़े आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। अखाड़े में उस्ताद एवं खलिफाओं के मार्गदर्शन में युवाओं ने अपने कर्तव्य व हूनर पेश किये। चलसमारोह में हिन्दु, मुस्लिम, सिख, इसाई के सभी वरिष्ठजनों ने भाग लेकर गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल कायम की। उक्त चलसमारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों का सामाजिक संगठनों एवं हर वर्ग के नागरिकों ने फूल वर्षा कर चलसमारोह का स्वागत किया। वाहिद अली, अरबाज, शाहिल सहित कई वरिष्ठजनों ने मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष रिजवान पठान, संरक्षक नौशाद खान, मेहमूद अली एवं सीएसपी निरंजन राजपूत, टीआई नलिन बुदोलिया सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया।



