राज्य
गालीबाज श्रीकांत त्यागी नोएडा के पास से गिरफ्तार, 25 हजार रुपए का था इनाम
नोएडा
नोएडा का गालीबाज श्रीकांत त्यागी पांच दिन बाद आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यूपी पुलिस के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि श्रीकांत त्यागी को नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। बता दें, नोएडा के ओमैक्स सोसायटी में महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने वाला श्रीकांत त्यागी वीडियो वायरल होने के बाद से फरार था। नोएडा पुलिस ने त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट लगाने के बाद सोसायटी में बने उसके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला था। इसके साथ ही त्यागी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।