युवक को पीटकर जिंदा जलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 10 की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी
सिमडेगा
झारखंड के सिमडेगा में एक युवक को पीटकर जिंदा जला दिए जाने के मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। 10 की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इस बीच गांव में अभी भी तनाव और दहशत का माहौल है। वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। सिमेडगा के पुलिस अधीक्षक शम्स तबरेज ने शुक्रवार को बताया कि एफआईआर में नामजद तीन आरोपियों को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। ये तीनों पीड़ित के गांव के ही रहने वाले हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अभी अन्य नामजद आरोपियों की पहचान सार्वजनिक नहीं कर रही है क्योंकि इससे उनकी गिरफ्तारी की कोशिशों पर असर पड़ सकता है। घटना के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मंगलवार को सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र स्थित बेसराजारा गांव में 30 वर्षीय संजु प्रधान को अवैध रूप से लड़की काटने और बेचने के आरोप में कुछ स्थानीय लोगों की भीड़ ने पीटकर जिंदा जला दिया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में लोरहे प्रधान, त्रिपति प्रधान और महेश्वर प्रधान शामिल हैं। ये सभी बामबारकेला गांव के छापरीदीपा टोला के रहने वाले हैं। मॉब लिचिंग का शिकार हुआ संजू प्रधान भी यहीं का रहने वाला था। लोरहे और त्रिपत्रि भाई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये तीनों वहां मौजूद थे और इन्होंने ही संजू पर अपने पेड़ों को काटने का आरोप लगाया था। सिमडेगा जिले में संजू प्रधान की मॉब लिंचिंग के एक दिन बाद बुधवार को उसकी पत्नी सपना देवी ने आरोप लगाया कि उसके पति को पुलिस की मौजूदगी में बेरहमी से मार डाला गया और पुलिस ने बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उसे बचाने के लिए कुछ नहीं किया। डीसी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।
सीएम सोरेन ने कड़े एक्शन का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने उपायुक्त को मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही मामले की रिपोर्ट भी तलब की है। झारखंड विधानसभा में एक पखवाड़े पहले ही मॉब लिंचिंग के खिलाफ बिल पास किया था। इसका उद्देश्य लोगों के संवैधानिक अधिकारों की प्रभावी सुरक्षा प्रदान करना और राज्य में भीड़ की हिंसा को रोकना है।
संजू प्रधान के परिवार से मिलने पहुंचे अफसर
बुधवार को डीसी सुशांत गौरव, एसपी, आईटीडीए निदेशक सलन भुईयां, जिला भूअर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक आदि बेसराजरा गांव पहुंचे और मृतक संजू प्रधान के परिजनों से मुलकात की। डीसी ने साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई और घटना के मास्टरमाइंड की तलाश करने की बात कही।
इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस
आरोपियों पर हत्या, घातक हथियारों से दंगा करने और गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होने का मामला दर्ज किया गया है। कोलेबिरा पुलिस ने मृतक संजू प्रधान की पत्नी सपना देवी के फर्द बयान पर कांड संख्या 3/22 के तहत 13 नामजद एवं 20-25 अज्ञात लोगों पर हत्या, आगजनी और उपद्रव का केस दर्ज किया। आरोपियों पर भादंवि की धारा 147, 148, 149, 364, 302, 201 लगाई गई है।