मक्खन की तरह सॉफ्ट और चिकनी त्वचा पाने के लिए करें शुगर स्क्रब
चेहरे की खूबसूरती बढ़ानी हो तो बाजार जाकर महंगे से महंगे प्रोडक्ट खरीदने से पहले अपने किचन में झांकना न भूलें। किचन के तकरीबन हर जार में ऐसा कोई सामान मौजूद है जो आपकी खूबसूरती को निखार सकता है। बस जरूरत है उसे ठीक तरह से इस्तेमाल करने की। शक्कर भी ऐसी ही एक चीज है, जो किचन में हमेशा रखी रहती है। शक्कर को देखकर क्या आपने कभी सोचा कि ये कैसे आपकी स्किन को तरोताजा बना सकती है।
शक्कर एक शानदार स्क्रबिंग एजेंट है। अगर हर बार आप बाजार जाकर अपने लिए जरूरी स्क्रब या फेसवॉश नहीं खरीद पाते तो आराम से घर में ही स्क्रब बना सकते हैं। शक्कर के साथ आप अलग-अलग किस्म के कॉम्बिनेशन तैयार कर आठ अलग अलग स्क्रब तैयार कर सकते हैं। स्क्रबिंग करने से स्किन के डेड सेल्स रिमूव हो जाते हैं। इससे त्वचा कोमल और लचीली बन जाती है। साथ ही में स्क्रबिंग स्किन में नई जान डालते हुए प्रीमैच्योर एजिंग के साइन्स को दूर रखता है।
नींबू और शक्कर का स्क्रब
एक कटोरी में दो टेबलस्पून शक्कर लें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें।
इसमें एक चम्मच शहद डालें। कोशिश करें की ये ऑर्गैनिक हनी हो।
तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
तैयार सामग्री को चेहरे पर लगाएं और फिर सर्क्युलर मोशन में स्क्रबिंग करें।
बाद में पानी से चेहरा धो लें।
ग्रीन टी और शक्कर
ग्रीन टी की पत्तियोंग्रीन टी की पत्तियों को लीजिए और इसमें शक्कर मिलाइए।
इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर एक थिक कंसिसटेंसी वाला पेस्ट तैयार करें।
इसे चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें। कुनकुने पानी से चेहरा धो लें।
ओट्स और शक्कर
ऑयली स्किन है तो ओटमील वाला स्क्रब बनाएं।
एक कटोरे में दो से तीन चम्मच ओट्स डाल लें और उसमें दो चम्मच शक्कर मिलाएं।
इसमें भी एक चम्मच शहद और एक टेबलस्पून गुलाब जल मिलाएं।
मिक्स को चेहरे पर लगाएं और करीब 5 मिनट तक स्क्रब करें।
गीले नैपकिन से चेहरा पोछ लें या पानी से वॉश कर लें।
हल्दी और शक्कर
शक्कर को मिक्सी में डालकर हल्का दरदरा पाउडर बना लें।
इस पाउडर में दो चुटकी हल्दी की मिलाएं।
अब इसमें गुलाब जल मिलाएं ताकि पेस्ट गीला हो सके।
इससे चेहरे को स्क्रब करें और फिर फेस क्लीन कर लें।
टमाटर और दही
टमाटर का रस निकाल लें या फिर इसे कद्दूकस कर लें।
इसमें शक्कर और नींबू का रस मिलाएं।
एक चम्मच ताजा दही भी ऐड कर दें।
अब इससे स्क्रबिंग करें और बाद में कुनकुने पानी से चेहरा धो लें।
बादाम का तेल और शक्कर
ड्राई स्किन वालों के लिए ये स्क्रब अच्छा रहेगा।
एक कटोरी में तीन चम्मच शक्कर डाल लें।
इसमें दो चम्मच बादाम तेल डालकर मिस्क करें।
मिक्स से चेहरे की मसाज करते हुए स्क्रबिंग करें।
5 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से फेस को क्लीन कर लें।