राज्य

कुर्कशुदा संपत्ति की हुई नीलामी..चौगुनी कीमत पर बोली लगाकर खरीदी

रायपुर
राजधानी में पहली बार किसी चिटफंड कंपनी की जमीन नीलाम की गई है। दिव्यानी कंपनी की अमलीडीह में स्थित 1.30 करोड़ की जमीन नीलामी के बाद 4 करोड़ 14 लाख 92500 रुपए में बिकी। अमलीडीह के मुख्य इलाके में मौजूद 34875 वर्गफीट जमीन के लिए सबसे ज्यादा 15 लोगों ने बोली लगाई। आखिरी समय में दो लोग बोली में रह गए। अंतत: सन एंड सन ग्रुप के श्यामसुंदर शर्मा पिता बृजमोहन शर्मा ने 3.84 करोड़ की बोली लगाकर जमीन अपने नाम कर ली।

जानकारी मुताबिक इस चिटफंड कंपनी के पीड़ितों की संख्या 20 हजार होने का अनुमान है। नीलामी में जमीन लेने वालों को पूरे पैसे चुकाने के लिए एक माह का वक्त दिया गया है। पीड़ितों की पहचान कर इसके एक माह के भीतर यानी दो महीने में उनके खाते में हिस्से की रकम डालने की संभावना है। दिव्यानी कंपनी की ही अमलीडीह में स्थित खसरा नंबर 196/6 रकबा 0.022 हेक्टेयर और खसरा नंबर 196/14 रकबा 0.011 हेक्टेयर की भी नीलामी की गई।लेकिन इन जमीनों को खरीदने के लिए लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस वजह से दोनों जमीन तय सरकारी कीमत में ही बिक गई। इस जमीन को खरीदने के लिए केवल तीन से चार लोगों ने ही आवेदन किया था। चिटफंड कंपनी की बाकी दोनों जमीन जांजगीर-चांपा के विनोद कुमार अग्रवाल ने खरीदी। उन्होंने 0.022 हेक्टेयर जमीन 21.29 लाख और 0.011 हेक्टेयर जमीन सरकारी कीमत से केवल 1000 रुपए ज्यादा 9 लाख 63 हजार 500 देकर हासिल कर ली।

दिव्यानी कंपनी के साथ ही तहसील में बीएन गोल्ड कंपनी की प्रॉपर्टी भी नीलामी के लिए रखी गई थी। लेकिन कंपनी के आॅफिस और जमीन को खरीदने के लिए एक भी खरीदार नहीं पहुंचा। इस कंपनी की टिकरापारा में 4326 (खसरा नंबर 296/72) वर्गफीट जमीन और एमएम शॉपिंग सेंटर के दूसरे फ्लोर में करीब 300 वर्गफीट का आॅफिस है। दोनों ही प्रॉपर्टी खरीदने के लिए किसी ने एडवांस रकम जमा नहीं की। अफसरों का कहना है कि इस प्रॉपर्टी को बेचने के लिए फिर से आम सूचना जारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button