राज्य
कोरोना को लेकर ईएसआईसी भी अलर्ट, बीमा अस्पतालों भी होंगे कोविड सेकेण्डरी सेंटर
कानपुर
तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर ईएसआईसी भी अलर्ट हो गया है। बीमा अस्पतालों में सेकेण्डरी कोविड सेंटरों को बनाने के लिए तैयारी करने को कहा गया है। इसी कड़ी में प्रदेश में कानपुर, बरेली, वाराणसी, साहिबाबाद बीमा अस्पताल में कोविड सेंटर बनाए जाएंगे। इनमें फिलहाल 160 बेड का प्रावधान किया जा रहा है। कानपुर में बीमा अस्पताल का चयन होना बाकी है। इन सेंटरों में पहले आईपी, फिर आम मरीजों को भर्ती किया जाएगा। तैयारी के साथ दवाओं के भी ऑर्डर दे दिए गए हैं। ईएसआई निदेशालय के निदेशक पीपी पाल के मुताबिक अभी तैयारी मोड में जाने को कहा गया है। मरीजों की संख्या बढ़ी तो सभी जगह सारे इंतजाम कर लिए जाएंगे।