राज्य

सड़क सुरक्षा घर से घर तक:प्रशिक्षकों का सम्मान

भिलाई
 सडक पर बढ़ते हादसों को रोकने भिलाई इस्पात संयंत्र ने अब कमर कस ली है। कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एवं चेयरमेन, रोड एंड रेल सीएफटी ए के भट्टा के मार्गदर्शन में 59 सड़क सुरक्षा प्रशिक्षक तैयार किये गए हैं, जो नियमित रूप से सभी संयंत्र कर्मियों को सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण देकर संयंत्र एवं टाउनशिप में सुरक्षित माहौल को तैयार करने में मदद करेंगे। इन 59 प्रशिक्षकों का चयन कड़े मानदंड, परीक्षा एवं परीक्षण के आधार पर किया गया है। इनमें 37 को दुपहिया वाहन, 17 को चार पहिया हल्के वाहन, 5 को भारी वाहनों के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

विगत दिनों एक समारोह में रोड एंड रेल सीएफटी द्वारा इस सभी प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एवं चेयरमेन, रोड एंड रेल सीएफटी ए के भट्टा ने सभी प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि अब वे संयंत्र एवं कर्मी परिवारों को सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त कर खुशहाल रखने में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने आव्हान किया कि 'डिफेंसिव ड्राइविंगझ् के इस प्रशिक्षण को एचआरडी के साथ-साथ विभिन्न विभागों में भी आयोजित किया जाये ताकि ज्यादा से ज्यादा कर्मियों को सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षित किया जा सके। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये सुरक्षा प्रशिक्षण भिलाई इस्पात संयंत्र के नारे 'सुरक्षा घर से घर तकझ् को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर रोड एंड रेल सीएफटी कमेटी के सदस्यों मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) अशोक कुमार, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) जी पी सिंह, महाप्रबंधक प्रभारी (सीईडी) राकेश पाण्डेय, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा, मानव संसाधन एवं राजभाषा) अशोक जसवानी, मेसर्स 'स्वास्य सोलुशन्सझ् गौतम नायक के साथ-साथ महाप्रबंधक (एचआरडी) अमूल्य प्रियदर्शी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रबंधक (एचआरडी) सुश्री अवंती वुचुला द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button