छत्तीसगढ़
हाथियों के दल ने महिला को कुचलकर मार डाला
छत्तीसगढ़ के भकुरा गांव में हाथियों ने एक महिला को कुचलकर मार डाला। शुक्रवार सुबह शहर से लगे कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भकुरा में तीन हाथियों का दल पहुंच गया। इसकी खबर गांववालों को नहीं लगी। भकुरा गांव की ही एक महिला गुड्डी पैकरा 45 वर्ष महिला अपने खेत में लगी फसल की रखवाली करने गई थी। अचानक वहां हाथी पहुंच गए और हाथियों ने महिला को कुचल कर मार डाला। इसकी जानकारी गांववालों को लगी तो वे दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने अंबिकापुर कोतवाली पुलिस और वन विभाग को हाथियों के गांव पहुंचने की सूचना दी है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच हाथियों की निगरानी शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग द्वारा मुनादी नहीं कराने से हाथियों के आने की सूचना तक नहीं मिल सकी। घटना के बाद हाथी पास के जंगल में पहुंच गए हैं।