लाइफस्टाइल

टीवीएस ने लॉन्च किया नया जुपिटर क्लासिक स्कूटर

TVS Motor Company ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Jupiter का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है। इसका नाम है Jupiter Classic और यह नया टॉप-स्पेक वर्जन है। TVS Jupiter Classic की एक्स-शोरूम कीमत 85,866 रुपये है।

क्या है नया
कॉस्मेटिक बदलावों में इसके फेंडर गार्निश में एक ब्लैक थीम, 3डी लोगो और मिरर हाइलाइट्स शामिल हैं। इसमें एक नया वाइजर और हैंडलबार भी हैं। इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील्स हैं और इनर पैनल्स को गहरे भूरे रंग में पेश किया गया है। सीट अब प्रीमियम साबर लेदरेट की हैं और पीछे की सीट को सपोर्ट के लिए बैकरेस्ट भी मिलता है। 

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो एक ऑल-इन-वन लॉक, इंजन किल स्विच मिलता है। साथ ही इसमें मोबाइल को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जर है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यह भी दिखाता है कि स्कूटर ईको मोड में चल रहा है या पावर मोड में। जुपिटर क्लासिक में एलईडी हेडलैंप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक स्टार्टर, लो फ्यूल वार्निंग, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स, 21 लीटर बूट स्पेस, रिट्रैक्टेबल हुक बैग्स और एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button