Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

बुधनी में आयोजित रोजगार मेले में 695 युवाओं को मिले आफर लेटर

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे प्रदेश में रोजगार मेले आयोजित कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। बुधनी के दशहरा मैदान में आयोजित बृहद रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने रोजगार में सम्मिलित होकर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। रोजगार मेले में 1593 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 1019 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 695 को आफर लेटर प्रदान किए।
रोजगार मेले में सेनापति सिक्योरिटी सर्विसेज सीहोर ने 5 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर आॅफर लेटर प्रदान किए। इसी प्रकार फॉरेवर लिविंग प्रोडक्ट्स सीहोर ने 140 का प्रारंभिक चयन कर 85 को, ग्रामोद्योग डीडीयूजीकेवाय सीहोर ने 26 का प्रारंभिक चयन कर 26 को आफर लेटर, एसआईएस अनूपपुर ने 30 का प्रारंभिक चयन कर 30 को, दीपक फास्टनर्स जावर ने 30 का प्रारंभिक चयन कर 30 को, कृषिधन बॉयो प्राइवेट लिमिटेड इंदौर ने 35 का प्रारंभिक चयन कर 30 को, याजकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली ने 77 का प्रारंभिक चयन कर 60 को, एमबी साइन डीडीयूजीकेवाय भोपाल ने 82 का प्रारंभिक चयन कर 64 को, शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी भोपाल ने 64 का प्रारंभिक चयन कर 30 को, बॉल्वो आयशर भोपाल ने 73 का प्रारंभिक चयन कर 43 को, नव किसान बायो प्लांटेक भोपाल ने 20 का प्रारंभिक चयन कर 10 को, स्किल्स कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में 39 का प्रारंभिक चयन कर 39 को, आईसीएस डीडीयूजीकेबाय भोपाल ने 70 का प्रारंभिक चयन कर 52 को, ट्राइडेंट कंपनी बुधनी ने 100 का प्रारंभिक चयन कर 65 को, वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी ने 110 का प्रारंभिक चयन कर 62 को तथा सेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जावर ने 118 का प्रारंभिक चयन कर 64 को आफर लेटर प्रदान किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button