सोने-चांदी के भाव में आई भारी गिरावट…
सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ गई। सोमवार यानी आज 10 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने के भाव में 448 रुपये की कमी आई है। वहीं चांदी के भाव औंधेमुंह गिरे हैं। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना 51317 रुपये के रेट से खुला, वहीं, चांदी 2074 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 58774 रुपये पर आ गई है।
अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4937 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 17234 रुपये सस्ती है।
जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 52856 रुपये पर पहुंच रहा है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब जीएसटी के साथ 52645 रुपये पर पहुंच गई है। आज यह 51112 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47006 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। अब 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ सोने की कीमत 48416 रुपये पर पहुंच गई है।
18 कैरेट गोल्ड का भाव
18 कैरेट गोल्ड का रेट 38488 रुपये पर है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 39642 रुपये हो गई है। यहां 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 30020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी जोड लें तो इस सोने का भाव 30920 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें इसमें ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।
Gold Prices UpdateGold Price Today