छत्तीसगढ़
सोने की दुकान पर मालिक की गोली मारकर हत्या
दुर्ग जिला में गुरुवार को दो बाइक सवार लुटेरों ने मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी दुकान से सोना लूटकर भाग गए।दुर्ग के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक बाइक से आए दो व्यक्ति आभूषण की दुकान में दाखिल हुए और दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने सोना चुराया और फरार हो गए।उन्होंने बताया कि आरोपियों की बाइक रायपुर से बरामद कर ली गई है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।