कर्मचारियों ने डंडे से पीट-पीट कर रेस्टोरेंट कारोबारी को मार डाला
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक रेस्टोरेंट कारोबारी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में रेस्टोरेंट के ही दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए कर्मचारियों ने दिवाली की छुट्टी नहीं दिए जाने पर संचालक को पीट-पीट कर मार डाला। इसके बाद वहां से भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को आधे घंटे में ही पकड़ लिया। मालमा माना थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा क्षेत्र में वीआईपी रोड के पास अजय गोस्वामी (45) का महाराजा मैगी प्वाइंट के नाम से रेस्टोरेंट है। कारोबारी अजय गोस्वामी की टेमरी इलाके में हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में मध्य प्रदेश निवासी सागर सिंह सैयाम और ओडिशा निवासी चिन्मय साहू काम करते थे। दिवाली की छुट्टी और पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ दिनों से दोनों का रेस्टोरेंट संचालक से विवाद चल रहा था।
आरोप है कि दोनों कर्मचारियों का मंगलवार को भी अजय गोस्वामी से विवाद हुआ। इसके बाद दोनों ने डंडे से पीट-पीट कर अजय की हत्या कर दी। लोगों ने वारदात होते देखी तो पुलिस को सूचना दी। हालांकि तब तक दोनों आरोपी वहां से भाग चुके थे। इस पर पुलिस ने आसपास के थानों और रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर अलर्ट किया। दोनों आरोपियों को भाठागांव बस स्टैंड के पास से पकड़ लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से रेस्टोरेंट से लूटे गए 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अजय ने कई महीनों से उनका वेतन नहीं दिया था। जब भी मांगते तो झगड़ा होता। दिवाली पर भी छुट्टी मांगने पर नहीं दी, रुपए भी नहीं दिए। उल्टा उन्हें डंडे से मारा। इस पर उनको गुस्सा आ गया और वही डंडा छीनकर उन्होंने अजय की पीट-पीट कर हत्या कर दी।