छत्तीसगढ़

महंगी दवाओं से मिली लोगों को बड़ी राहत : 61 करोड़ रुपये से अधिक की हुई बचत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब लोगों को अब महंगी दवाओं से बड़ी राहत मिल रही है। जीवनरक्षक दवाइयां और अन्य महंगी दवाएं अब आधे से भी कम कीमतों पर उपलब्ध हो रही हैं। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की इस पहल पर शुरू की गई  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना से यह संभव हो पाया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर आम लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां और चिकित्सा उपकरण मुहैया कराने के उद्देश्य से  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना की शुरुआत 20 अक्टूबर 2021 को हुई। पहले चरण में नगरीय निकाय क्षेत्र में अब तक 192  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का संचालन प्रारंभ हो चुका है। योजना की शुरुआत के बाद 31 अक्टूबर 2022 की स्थिति में 32 लाख 30 हजार 403 उपभोक्ताओं ने  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स पहुंचकर दवाओं की खरीदी की गई है, जिनके 61 करोड़ 80 लाख 59 हजार रुपये से अधिक की बचत हुई है।

 धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स 

छत्तीसगढ़ में हर वर्ग के व्यक्ति को सुगम एवं किफायती कीमतों पर दवाएं व चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का संचालन प्रारंभ किया गया है। जहां आम जनता को दवाइयां व चिकित्सा उपकरण उनके एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) पर न्यूनतम 50 फीसदी और अधिकतम 80 फीसदी तक छूट पर उपलब्ध हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में विभिन्न तरह की बीमारियों से संबंधित कुल 281 प्रकार की दवाइयां और 27 प्रकार के सर्जिकल उपकरण की बिक्री की जा रही है। नगरयीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में संचालित अभी 192  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का संचालन किया जा रहा है। जहां 31 अक्टूबर 2022 की स्थिति में रिटेल काउंटर व मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के लिए जिला कलेक्टरों द्वारा क्रय की गई दवा खरीदी का कुल एमआरपी 101 करोड़ 94 लाख 6 हजार 124 रुपये रहा है, जिन्हें कुल 40 करोड़ 13 लाख 47 हजार 31 रुपये में विक्रय किया गया है। इस तरह रिटेल काउंटर और एमएमयू खरीदी में उपभोक्ताओं के 61 करोड़ 80 लाख 59 हजार 92 रुपये से अधिक की बचत हुई है।

 धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स 
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में संचालित  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की जिलावार संख्या को देखें तो रायपुर जिले में 19, गरियाबंद में 04, बलौदाबाजार-भाटापारा में 07, धमतरी में 07, महासमुंद में 06, दुर्ग में 18, बालोद में 08, बेमेतरा में 08, राजनांदगांव में 05, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 03, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 01, कबीरधाम में 06, बिलासपुर में 10, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 02, मुंगेली में 04, कोरबा में 06, जांजगीर-चाम्पा में 09, सक्ती में 06, रायगढ़ में 08, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 05, जशपुर में 05, सरगुजा में 04, बलरामपुर में 05, सूरजपुर में 06, कोरिया में 02, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 05, बस्तर में 03, कोण्डागांव में 03, नारायणपुर में 01, कांकेर में 06, दंतेवाड़ा में 05, सुकमा में 03 और बीजापुर जिले में 02  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स संचालित हो रहे हैं।    
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार गरीब-से-गरीब व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में जहां सुदूर व दुर्गम इलाकों में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना शुरू कर साप्ताहिक बाजारों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है, तो वहीं नगरीय इलाकों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के जरिये शहरी क्षेत्रों के झुग्गी बस्तियों में निवासरत लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचायी जा रही है। इन शिविरों में नि:शुल्क जांच, परामर्श के साथ नि:शुल्क दवाइयों का वितरण व पैथोलॉजी टेस्ट तक की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इसी तरह किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को झिझक को समझते हुए दाई-दीदी क्लीनिक में डेडिकेटेड महिला स्टॉफ के जरिये जांच की सुविधा दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Find nyttige tips og tricks til hverdagen, opskrifter på lækre retter og inspiration til din have på vores hjemmeside. Vi deler vores bedste råd til at gøre hverdagen lettere, lave mad der smager fantastisk, og dyrke en smuk have fyldt med friske grøntsager. Bliv inspireret og få masser af ny viden hos os! Effektiv og billig måde at rense din Opdagelsen af hemmeligheden bag det perfekte Hurtig, velsmagende og budgetvenlig: en opskrift på hjemmelavet Den bedste pandekagefyld - en daglig nydelse uden Hvordan rengør du Skal du lukke apps for at spare strøm - Magnetiske storme den 26. august: meteorologers prognose (kort) Peberfrugtproduktionen tredobles, og naboerne er misundelige: Hvad venter der på Как солить Sådan værdsætter mænd Mælkens indflydelse Her finder du nyttige tips og tricks til at gøre din hverdag nemmere og sjovere. Lær at lave lækre retter, få inspiration til nye opskrifter og bliv klogere på havearbejde. Vi deler gode råd og idéer, der kan gøre en stor forskel i din hverdag. Kom og vær med!