Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर : रोजगार मेले में एक जिला एक उत्पाद के तहत लगाई गई प्रदर्शनी, 3910 हितग्राही हुए लाभान्वित

- स्वरोजगार योजना के तहत 20 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण वितरित

सीहोर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित आवासीय खेल परिसर में जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में 3910 युवाओं को रोजगार मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया गया। स्व-रोजगार योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों के लिए युवाओं को 20 करोड़ 48 लाख रुपए से अधिक राशि के ऋण वितरित किए गए। इसके अलावा 17 विभिन्न कंपनियों द्वारा 460 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया तथा 148 युवाओं को आॅफर लेटर प्रदान किए गए।
जिला स्तरीय रोजगार कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एक जिला एक उत्पाद के तहत बुधनी के लकड़ी के खिलौनों को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत बुधनी के खिलौना कारों का प्रशिक्षण तथा निर्माण के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर वृहद स्तर पर खिलौनों का निर्माण किया जा रहा है। खिलौने का देशभर में विक्रय तथा निर्यात के लिए तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार काम किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि उद्यानिकी फसलों में थाई अमरूद को भी एक जिला एक उत्पाद के तहत स्थापित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करने के लिए बीते दो सालों से लगातार जिलेभर में रोजगार, स्वरोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है और युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए भी ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में 3910 हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं के तहत 20 करोड़ 48 लाख रुपए से अधिक के ऋण प्रदान किए जा रहे हैं।
युवा स्थापित करें अपना स्वरोजगार-
कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप प्रदेश के युवा स्वयं अपना रोजगार स्थापित करें और अन्य युवाओं को रोजगार देने वाले बने। इसके लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के साथ ही अनेक स्वरोजगार योजनाएं चलाई जा रही हैं। यह कार्यक्रम जिला उद्योग विभाग तथा जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीहोर जनपद पंचायत अध्यक्ष नावड़ी बाई, नगरपालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अशोक श्रीवास्तव, जिला रोजगार अधिकारी श्याम धुर्वे सहित अनेक विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थाल पर सभी ने धार जिले से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा।
एक जिला एक उत्पाद के तहत प्रदर्शनी-
मेला स्थल पर एक जिला एक उत्पाद के तहत बुधनी के लकड़ी के खिलौने तथा थाई अमरूद की प्रदर्शनी लगाई गई। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने मेला स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में बुधनी के लकड़ी के खिलौने, स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पाद, उद्यानिकी फसलें, प्राकृतिक खेती से तैयार उत्पाद शामिल हैं। कलेक्टर श्री ठाकुर ने इनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई।
रोजगार देने के लिए 17 कंपनियों ने लगाया स्टॉल-
मेले में जिले के साथ ही अन्य जिलों की 17 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए। कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर रोजगार प्रदान करने के लिए 460 युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया तथा 148 युवाओं को आॅफर लेटर प्रदान किया। कलेक्टर श्री ठाकुर ने प्रत्येक कंपनियों के स्टालों पर जाकर युवाओं के चयन से लेकर रोजगार प्रदान करने संबंधी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की।
भोपाल के गौहर महल में बुधनी के खिलौनों का एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ-
सीहोर जिले के बुधनी में निर्मित लकड़ी के खिलौने को भोपाल में स्थाई रूप से उपलब्ध कराने के लिए गौहर महल में एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह भी उपस्थित थे। शुभारंभ के पश्चात शिल्पी मुकेश को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि भोपाल कि गौहर महल में देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं और हस्तशिल्प निर्मित कलात्मक वस्तुओं और खिलौनों का क्रय करते हैं। शोरूम से बुधनी के खिलौनों की पहचान देश-विदेश में स्थापित करने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button