विदेश
रूस में कैफे में आग लगने से 15 लोगों की मौत
मॉस्को । रूस के कोस्त्रोमा शहर में एक कैफे में आग लगने से शनिवार को 15 लोगों की मौत हो गई है। आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि कैफे में सुबह के समय एक विवाद के दौरान किसी ने फ्लेयर गन का इस्तेमाल किया, जिसके बाद आग लग गई। बचावकर्ताओं ने 250 लोगों को बाहर निकाला। कोस्त्रोमा उत्तरी मॉस्को से करीब 340 किलोमीटर दूर स्थित है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के दौरान कैफे की छत गिर गई। उन्होंने कहा कि मामले की आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस फ्लेयर गन (ऐसी पिस्तौल जिससे आग निकलती है) का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।