राज्य

तीसरी लहर में कोरोना का दोहरा शतक, 210 मिले नए पॉजिटिव, ठीक हुए 22 मरीज

भागलपुर
तीसरी लहर में कोरोना ने पहली बार दोहरा शतक लगाया है। मंगलवार को भागलपुर में कोरोना के 210 नये मामले जांच में पाये गये। इसमें से 37 कोरोना पॉजिटिव शहर क्षेत्र के निवासी हैं। इनमें से मायागंज अस्पताल में एक चिकित्सक, पीजी छात्र व जीआरपी भागलपुर थाने के दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। वहीं जिले के 22 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हो गये।

इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 26446 पर पहुंच गया। इनमें से जिले के 354 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तो 25587 कोरोना संक्रमित अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 505 पर पहुंच गयी है। मंगलवार को जिले में कोरोना से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) जहां 96.75 प्रतिशत रही तो कोरोना संक्रमण की दर उछलकर 3.23 प्रतिशत पर पहुंच गयी।
 

सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि मायागंज अस्पताल का 38 वर्षीय चिकित्सक कोरोना संक्रमित हुआ है तो 28 वर्षीय पीजी मेडिसिन का छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा अस्पताल परिसर में संचालित जीएनएम स्कूल की द्वितीय वर्ष की 24 साल की छात्रा कोरोना संक्रमित पायी गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button