मनोरंजन

Jhalak Dikhhla Jaa 10: फिनाले के करीब पहुंचकर शो से एलिमिनेट हुए नीति टेलर और निया शर्मा

कलर्स का डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा का सीजन 10 अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है। इस शो में कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर जबरदस्त फाइट चल रही है। हाल ही में शो का सेमी फिनाले हुआ, जहां सभी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट ने एक से बढ़कर एक दमदार परफॉर्मेंस दी। हालांकि शो के फॉर्मेंट के हिसाब से हर हफ्ते किसी न किसी स्टार को इस शो को अलविदा कहना पड़ता है, हालांकि फिनाले वीक के इतने करीब पहुंचकर जो दो कंटेस्टेंट शो से आउट हुए, उसके बारे में ऑडियंस ने भी नहीं सोचा था। इस हफ्ते इन दो स्ट्रांग कंटेस्टेंट के एलिमिनेशन के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग मेकर्स को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।

इस हफ्ते ये दो स्ट्रांग कंटेस्टेंट हुए एविक्ट

सेमी फिनाले की रेस तक पहुंचकर इस शो की जिन दो कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया, उसमें नीति टेलर और निया शर्मा का नाम शामिल हैं। एक तरफ झलक की शेरनी कही जाने वाली निया शुरुआत से ही जजेज से 10 स्कोर लेती आई और इस शो की वन ऑफ द टॉप कंटेस्टेंट बनीं, तो वहीं दूसरी तरफ नीति टेलर का शुरुआती सफर भले ही स्लो था, लेकिन शो का अंत आते-आते वह एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में उभरकर आईं और गोल्डन चेयर हासिल करने के साथ ही जजेज से कई बार उन्होंने 10 नंबर भी पाए। इन दोनों ही कंटेस्टेंट के फिनाले वीक से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग डांस रियलिटी शो और मेकर्स के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। नीति टेलर के फैंस शो को बायस्ड बताते हुए सोशल मीडिया पर मेकर्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स नीति ट्रेलर के एविक्शन को गलत बताते हुए मेकर्स को काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'किसी भी कंटेस्टेंट को एविक्शन के टाइम पर स्टैंडिंग ओवेशन नहीं मिला, लेकिन नीति टेलर को मिला है। उन्होंने ये जीता है। अन्दर से सभी जजेज ये जानते हैं कि उन्होंने नीति के साथ गलत किया है। नीति हमें तुम पर बहुत गर्व है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'पूरी तरह से इग्नोर। सिर्फ नीति के परिवार को ही इग्नोर किया गया। उनके प्रोमो को सिर्फ रिलीज के 1 घंटे पहले पोस्ट किया जाता था। लोगों के पास आंखें हैं, वह बेवकूफ नहीं हैं। अन्य यूजर ने लिखा, 'वह इंडिया में टॉप पर ट्रेंड कर रही हैं। झलक दिखला जा पोटेंशियल विनर हैं और उन्होंने अपने अलग-अलग डांस फॉर्म्स से पहले ही सीजन जीत लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button