Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

एक दिसंबर से आंवलीघाट नर्मदा तट पर होगी श्रीमद देवी भागवत महापुराण

रेहटी। हर वर्ष की तरह इस बार भी आंवलीघाट नर्मदा तट पर स्थित श्री गुरूदेव दत्तकुटी उत्तरतट तीर्थ क्षेत्र में 7 दिवसीय श्रीमद देेवी भागवत महापुराण का आयोजन होगा। इसकी शुरूआत एक दिसंबर से कलश यात्रा के साथ होगी औैर समापन 8 दिसंबर को प्रसादी वितरण के साथ किया जाएगा।
इस संबंध में महंत स्वामी जमनागिरी जी महाराज ने बताया कि श्रीमद देवी भागवत महापुराण का श्रवण अर्जुनरामजी शास्त्री (कान्हाजी महाराज) वृंदावनधाम द्वारा कराया जाएगा। कथा का श्रवण एक दिसंबर से प्रतिदिन दोपहर में 12 बजे से शाम 4 बजे तक कराया जाएगा। इसके बाद आरती एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। महंत स्वामी जमनागिरी जी महाराज ने बताया कि प्रथम दिवस भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन कोे लेकर तैयारियां भी हो गईं हैं। कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामवासी आंवलीघाट सहित तीर्थ क्षेत्र आंवलीघाट से जुड़े भक्तोें की सहयोग सेे कराया जा रहा है। श्रीमद देवी भागवत महापुराण का आयोजन गत कई वर्षों से हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त पहुंचकर लाभ उठाते हैं। उन्होंने बताया कि महापुराण का समापन 8 दिसंबर को किया जाएगा। इस दौरान प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों सहित ग्रामवासियोें से भी अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कथा का श्रवण करें एवं अपने जीवन को धन्य बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button