इंडिगो की 6 व विस्तारा की 2 फ्लाइट आज फिर हुई कैसिंल
रायपुर
राजधानी रायपुर में पिछले पांच दिनों से मौसम की खराब के चलते विमानन कंपनियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है, दूसरी ओर कोरोना इफेक्ट भी। आज एक बार फिर इंडिगो ने अपनी 6 और विस्तारा एयरलाइंस ने 2 फ्लाइट को कैसिंल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामले के कारण इन दिनों आम लोग हवाई यात्रा करने से परहेज कर रहे और यात्री नहीं मिलने के कारण विमानन कंपनियों को अपनी फ्लाइटें रद्द करनी पड़ रही है। दूसरी ओर पिछले दिनों से राजधानी रायपुर में मौसम की खराबी भी एक वजह बन गई है। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद टर्मिनल से इंडिगो एयरलाइंस की 18 उड़ाने रोजाना उड़ानें भरती है लेकिन आज एक बार फिर इंडिगो ने अपनी 6 उड़ानों को रद्द कर दिया। वहीं दूसरी ओर विस्तारा एयरलाइंस अपने दो उड़ानों में से एक भी कैसिंल कर दिया है। विमानन कंपनियों ने मौसम की खराबी को मुख्य कारण बताया है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इन दिनों यात्री या तो अपनी उड़ानें कैंसिल कर रहे है विमान में जाने से कतरा रहे है।