राज्य
मुंगेली में भी 19 तक तक बंद हुए सभी स्कूल व छात्रावास

मुंगेली
मुंगेली विकासखंड में कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर 4 प्रतिशत से अधिक (5.09 प्रतिशत) है को देखते हुए जिला कलेक्टर अजीत वसंल ने समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों का संचालन आगामी 7 दिन यानी 19 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए।
जारी आदेश के मुताबिक मुंगेली विकासखंड के अंतर्गत अन्य शैक्षणिक संस्थाएं तथा जवाहर नवोदय विद्यालय, बालक एवं बालिका छात्रावास भी बंद रहेंगे। उक्त तिथि तक पॉजिटिविटी दर कम नहीं होने की स्थिति में शाला बंद होने की तिथि में वृद्धि की जा सकती है। पूर्व की भांति आॅनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाए एवं समय-समय पर शासन द्वारा कोविड – 19 संक्रमण हेतु जारी निदेर्शों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।