राज्य

कस्तूरबा के छात्र-छात्राओं ने लगवाया वैक्सीन डोज

राजनांदगांव
कोरोना के बढ़ते आंकड़ो के बीच सोमवार से कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज लगना शुरू हो गया है। इस तारतम्य में हेल्थ वर्कर फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों सहित 15 से 18 वर्ष के तरूण-तरूणियों को वैक्सीन का डोज लगाया जा रहा है। आज मंगलवार को कस्तुरबा महिला मंडल द्वारा संचालित कस्तुरबा विद्यालय के लगभग 65 विद्यार्थियों को कोवैक्सीन डोज लगाया गया। उक्त हेतु शाला प्रबंधन समिति द्वारा स्कूल में अध्ययनरत सभी बालकों व उनके अभिभावकों को सूचना दे दी गई थी। उक्तानुसार आज बरसते पानी में भी शाला के बड़ी संख्या में अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष उम्र के बच्चे स्वास्थ्य कर्मियों गिरीश देवांगन व सुश्री बीना कंवर के हाथों बिना किसी भय के कोवैक्सीन का टीका लगवाया।

इस दौरान कस्तुरबा के बच्चों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता एवं सावधानी देखते ही बनती थी। बच्चे बकायदा कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क लगा कर आए थे व सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखते हुए अपनी बारी आने पर वैक्सीन का डोज लगवाया। कस्तुरबा भवन में आयोजित उक्त वैक्सीनेशन कार्यक्रम में उपस्थित संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शारदा तिवारी ने वैक्सीनेशन करवाने के लिए बच्चों की हौसला आफजाई की तथा बच्चों को स्वल्पाहार भी भेंट किये। कस्तुरबा विद्यालय में अध्ययनरत 11 वीं के छात्र सिखराज ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य अनिल बाजपेयी संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष कंचन चौबे व शिक्षिकाए श्रीमती सुसमा शर्मा, मंजू जैन, वरिष्ठ शिक्षक प्रवीण गुप्ता आदि के द्वारा पहले से उन्हें वैक्सीनेशन के लिए तैयार किया गया था। उनके मन से इन्जेक्शन से डर नाम की चीज हटा दी गई थी। इसी तरह 10 वी के छात्र चन्दन यादव (गोलबाजार) 11 वीं की छात्रा किरण नेताम (कैलाश नगर) ने बताया कि स्कूल के लोगों ने कोरोना संक्रमण से निजात पाने कौवैक्सीन लगवाने के लिए हौसला आफजाई की थी। इसलिए वे निर्भय होकर वैक्सीनेशन करवाया। इस दौरान गुरूमीत सिंह भाटिया, सीताराम वैष्णव व स्कूल स्टाफ के सभी लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button