छत्तीसगढ़

राजनांदगांव में महिला ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग,  कहा- आवास मिला नहीं…

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में गुरुवार को एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला नगर निगम की कार्रवाई का विरोध कर रही थी। अटल आवास में अवैध रूप से कब्जा कर रहने वालों को नोटिस जारी कर खाली करा रहा है। वहीं महिला का कहना है कि आवेदन के बाद भी उसे मकान नहीं मिला, जो है उससे भी निकाल रहे हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक, लखौली क्षेत्र में नगर निगम की ओर से अटल आवास बनाए गए हैं। इसमें कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इन कब्जाधारकों से आवास खाली कराने के लिए निगम ने पहले नोटिस जारी किया। इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी। एक दिन पहले भी कुछ कब्जाधारकों को हटाया गया था। गुरुवार को निगम की टीम फिर से अवैध रूप से रह रहे लोगों से आवास खाली कराने के लिए पहुंच गई। 

इन्हीं में से एक आवास में याशमीन बेगम भी रहती है। निगम की कार्रवाई के विरोध में वह पेट्रोल से भरा डिब्बा लेकर बाहर आ गई। अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेला और चिल्लाते हुए कहा कि आवेदन के बाद भी उसे अब तक मकान नहीं दिया गया है। अब यहां वह अपने बच्चों के साथ रह रही है तो उसे भी खाली करा रहे हैं। ऐसे में वह अपने बच्चों को लेकर कहां जाएगी। इतना कहते हुए महिला ने माचिस से खुद को आग लगा ली। 

इस दौरान लोग तमाशबीन बने सब देखते रहे। जैसे ही महिला धू-धू कर जलने लगी तो लोग दौड़कर वहां से भाग निकले। इसके बाद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और महिला पर पानी डालकर आग बुझाई। फिर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरी घटना के दौरान लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी महिला को रोकने का प्रयास नहीं किया। महिला तलाकशुदा है और सड़क किनारे कपड़ा बेचने का काम करती है। मामले की जांच की जा रही है। इसके आधार पर आगे कार्रवाई करेंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Człowiek z wyjątkowym IQ robić łamigłówkę: znalezienie gołębia w 10 Szybka łamigłówka dla wytrwałych: znajdź zieloną rybę w 11 Znajdź unikalne kaczątka w 4 sekundy: gra logiczna Tylko osoby z orlim wzrokiem mogą rozwiązać tę zagadkę w Tylko garstka ludzi