बिज़नेस

63 लाख किसानों को बड़ा तोहफा, इस सरकार ने खाते में भेजे 5 हजार रुपये

 नई दिल्ली

बीते 1 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी की तो इसका फायदा 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला। अब तेलंगाना की सरकार ने राज्य के करीब 63 लाख किसानों को बड़ा तोहफा दिया है।

क्या है तोहफा: दरअसल, तेलंगाना सरकार ने आगामी रबी सीजन के लिए रायथु बंधु योजना के तहत अब तक राज्य के 62.99 लाख किसानों के बैंक खातों में 7,411.52 करोड़ रुपये जमा किए हैं। ये जानकारी राज्य के कृषि मंत्री एस. निरंजन रेड्डी ने दी है। निरंजन रेड्डी ने कहा कि राज्य की प्रमुख योजना के तहत निवेश सहायता राज्य भर में 1,48,23,000 एकड़ को कवर करेगी। आपको बता दें कि इस योजना में किसानों को रबी सीजन के लिए 5 हजार रुपए की किस्त दी जाती है।

क्या है योजना: रायथु बंधु योजना के तहत, तेलंगाना की सरकार हर फसल के मौसम की शुरुआत से पहले किसानों के बैंक खातों में 5,000 रुपये प्रति एकड़ जमा करती है। रबी सीजन के लिए वितरण लक्ष्य 7,646 करोड़ रुपये है। जब यह योजना 2018 में शुरू की गई थी, तब राज्य सरकार प्रति वर्ष 8,000 रुपये प्रति एकड़ (रबी और खरीफ दोनों मौसमों के लिए) प्रदान कर रही थी। 2019 से इस राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया था। इसमें क्रमश: 5-5 हजार रुपए रबी और खरीफ दोनों मौसमों के लिए दिए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ranní káva: unik z ospalosti nebo rana Kočičí mozky v akci: Mohou domácí zvířata myslet jako lidé? Kvasnicový lektvar na zeli: Kolik prášků skutečně potřebujete do prádla: Chyba, Varování: Váš oblíbený zdravý zvyk Jak rozlišit