बिज़नेस
वित्तमंत्री 11 बजे पेश करेंगी बजट
नई दिल्ली| वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट आज पेश करेंगी। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री का लोकसभा में बजट भाषण शुरू होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 9:20 बजे राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगी। वह 10 बजे तक वह संसद भवन पहुंच जाएंगी। बजट से पहले वहां कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें बजट पर कैबिनेट द्वारा अंतिम मुहर लगाई जाएगी। इसके बाद सुबह 11 बजे से लोकसभा में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा।
गौरतलब है कि इस वक्त वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के दबाव में है और रुपया तेजी से गिरता जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने राजकोषीय घाटे को कम करने, बिना महंगाई बढ़ाए विकास कार्यों को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा संसाधन जुटाने जैसी कड़ी चुनौतियां होगीं।