सोने के दाम बढ़कर 3460 रुपये, चांदी भी 71666 रुपये पर पहुंची….
सोने की कीमतें पिछले एक महीने में 3,460 रुपये बढ़कर 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं। यह अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। 31 दिसंबर, 2022 को इसका भाव 55,220 रुपये था। सोने की कीमतों में बृहस्पतिवार को 770 रुपये की बढ़त आई। बुधवार को यह एक हजार रुपये से ज्यादा बढ़ गया था। इस तरह, दो दिन में ही इसमें 1,800 रुपये के करीब तेजी आई है।
उधर, बृहस्पतिवार को चांदी भी 1,491 रुपये बढ़कर 71,666 रुपये किलो पर पहुंच गई है। हालांकि, दिसंबर की तुलना में यह करीब उसी भाव पर है। विदेशी बाजारों में सोना 1,956 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी 24.15 डॉलर प्रति औंस थी। उधर, बृहस्पतिवार को यूरोपियन केंद्रीय बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया।
इसलिए लगातार महंगी हो रही पीली धातु
विश्लेषकों के मुताबिक, लगातार बढ़ रही ब्याज दरों और चिंताओं के बीच सोना महंगा होता जा रहा है। बुधवार को अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में एक चौथाई का इजाफा किया। सोना को हमेशा महंगाई से लड़ने और आपातकाल में सुरक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। विश्लेषकों का कहना है कि शादियों के मौसम की वजह से सोने की कीमतें आगे और बढ़कर 59 हजार के पार जा सकती हैं। आगे भी ब्याज दरें बढ़ने के संकेत हैं। दिसंबर में सोने का आयात 95 फीसदी गिरकर दो दशकों के निचले स्तर पर पहुंच गया था।
रुपया 40 पैसा गिरकर 82 से नीचे
रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 40 पैसा गिरकर 82 के स्तर से नीचे पहुंच गया और 82.20 पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कॉरपोरेट की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के कारण ऐसा हुआ। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 81.81 पर खुला था और यह दिन में 81.73 से 82.20 के बीच कारोबार किया। बुधवार को इसमें डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की मजबूती आई थी।