बिज़नेस

बिक्री में तेजी से मारुति सुजुकी को दोगुना से ज्यादा शुद्ध लाभ..

वाहनों की बिक्री में तेजी से मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्तूबर-दिसंबर में दोगुना से ज्यादा बढ़कर 2,351.3 करोड़ रुपये पहुंच गया। 2021-22 की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,011.3 करोड़ रहा था।मारुति सुजुकी ने मंगलवार को बताया कि तीसरी तिमाही में उसकी कुल बिक्री बढ़कर 27,849.2 करोड़ रुपये पहुंच गई। 2021-22 की समान तिमाही में बिक्री 22,187.6 करोड़ रही थी। वहीं, अप्रैल-दिसंबर में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.81 गुना बढ़कर 5,425.6 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड 81,679 करोड़ रुपये के वाहन बेचे। 2021-22 की समान अवधि में बिक्री 58,284 करोड़ रुपये रही थी।

मारुति सुजुकी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसने कुल 4,65,911 वाहन बेचे। घरेलू बिक्री बढ़कर 4,03,929 इकाई पहुंच गई। इस दौरान कंपनी ने 61,982 वाहनों का निर्यात किया। तीसरी तिमाही में 3.63 लाख वाहनों के ऑर्डर लंबित थे। इनमें से 1.19 लाख ऑर्डर नए लॉन्च वाहनों के थे। कंपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने को नए मॉडल के लॉन्च पर जोर दे रही है।यूको बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 110 फीसदी बढ़कर 653 करोड़ रुपये पहुंच गया।

बैंक के एमडी-सीईओ सोमा शंकर प्रसाद ने कहा, इस दौरान संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सकल एनपीए 8% से घटकर 5.63 फीसदी रह गया।एसबीआई कार्ड का मुनाफा तीसरी तिमाही में 32% बढ़कर 509 करोड़ रुपये पहुंच गया। कुल आय 3,140 करोड़ से बढ़कर 3,656 करोड़ पहुंच गई। सकल एनपीए 2.40 फीसदी से कम होकर 2.22 फीसदी रह गया।हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 43 फीसदी बढ़कर 269 करोड़ रुपये पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय 67% बढ़कर 734 करोड़ पहुंच गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button