पेट्रोल-डीजल के आज जारी नए रेट में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली
पेट्रोल-डीजल के रेट में आज भी बड़ी राहत है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी गुरुवार को ईंधन के नए रेट जारी कर दी हैं। पेट्रोल-डीजल के आज जारी नए रेट (Petrol-diesel price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लगातार 15वें दिन भी कीमतें स्थिर हैं। आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये है। और आज हम यह भी समझेंगे कि आखिर पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल-डीजल इतना स्स्ता क्यों है? जबकि, देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.47 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। वहीं, डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.68 रुपये प्रति लीटर है।
अगर परभणी के रेट से दिल्ली के रेट की तुलना करें तो दिल्ली में पेट्रोल महाराष्ट्र के मुकाबले 18.06 रुपये सस्ता है। वहीं, राजस्थान के जयपुर में 5 रुपये 44 पैसे तो मध्य प्रदेश में 5.33 रुपये कम रेट पर पेट्रोल मिल रहा है। परभणी से 14.76 रुपये सस्ता पेट्रोल झारखंड के रांची में है तो बिहार के पटना में यह 7.24 रुपये सस्ता है।