तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम…..
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को पेट्रोल- डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में दामों में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है।
देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 106.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में मिल रहा है।
कच्चे तेल का भाव
कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली थी। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.47 डॉलर या 0.57 प्रतिशत चढ़कर 82.68 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। डब्लूटीआई क्रूड का भाव 0.70 प्रतिशत या 0.53 डॉलर 75.96 डॉलर है।
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का कीमत
आप अपने शहर में केवल एक क्लिक पर पेट्रोल-डीजल के भाव पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए आपको 92249 92249 पर RSP कोड लिखकर एसएमएस करना होगा। वहीं, आप इंडियन ऑयव वन ऐप डाउनलोड कर अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल -डीजल के दाम पता कर सकते हैं।