बिज़नेस

बिना इंटरनेट कर सकेंगे पेमेंट, RBI ने ऑफलाइन डिजिटल भुगतान को दी हरी झंडी

नई दिल्ली
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गांवों और छोटे शहरों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट की अनुमति दे दी है। आरबीआई ने इसके लिए प्रति लेनदेन 200 रुपए तक के ऑफलाइन भुगतान की अनुमति दी है। वहीं ऑफलाइन पेमेंट की लिमिट 2000 रुपए होगी। यानी अब आप बिना इंटरनेट के लेन-देन कर सकेंगे। आपको डिजिटल पेमिेंट के लिए इंटरनेट या दूरसंचार कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं होगी।
आरबीआई ने सोमवार को ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट की अनुमति दे दी है। अब आप बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकेंगे। इसकी सीमा 2000 रुपए तय की गई है। आप ऑफलाइन तरीके से कार्ड, वॉलेट और मोबाइल पेमेंट की मदद से कर सकेंगे। रिजर्व बैंक ने 6 अगस्त 2020 को इस सुविधा का ऐलान किया था। जिसके बाद से इसकी टेस्टिंग चल रही थी। इसके बार तीन पायलट टेस्टिंग सफलता पूर्वक की गई और अब इसे देशभर में लॉन्च कर दिया गया है।

आरबीआई ने इसे लेकर कहा कि इस ऑफलाइन पेमेंट में लेन-देन के लिए प्रमाणीकरण के अतिरिक्त कारक की जरूरत नहीं होगी। ग्राहकों को पेमेंट अलर्ट एसएमएस या ईमेल के जरिए मिलेगा। ग्राहक इस तरह से ऑफलाइन पेमेंट में एक बार में अधिकतम 2000 रुपए के भुगतान की सुविधा मिलेगी। आरबीआई का कहना है कि इंटरनेट का अभाव के कारण लोग डिजिटल भुगतान नहीं कर पाते हैं, खासकर ग्रामीण इलाकों में यहां इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाती, वहां डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए इस सुविधा को पेश किया गया है। इस सुविधा से डिजिटल भुगतान को और बढ़ावा मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button