बिज़नेस

बजाज समूह के राहुल बजाज ने 83 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली

बजाज ऑटो के कर्ताधर्ता रहे वयोवृद्ध उद्योगपति राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। बजाज समूह के एक बयान में कहा गया है कि श्री बजाज ने जब आखिरी सांस ली तो उस समय परिवार के करीबी सदस्य मौजूद थे। राहुल बजाज ने पिछले साल अप्रैल में बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। श्री बजाज लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। राहुल बजाज को 2001 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में हुआ था। बजाज ने 1958 में दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में ऑनर्स डिग्री के साथ स्नातक की डिग्री ली थी। इसके बाद उन्होंने बॉम्बे विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की तो हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल की एमबीए की डिग्री भी किया।

मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज ने 1968 में बजाज ऑटो के सीईओ का पदभार संभाला था। 1972 में मैनेजिंग डायरेक्‍टर के रूप में नियुक्त हुए थे। उन्होंने 1979 से 1980 तक भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। उन्हें 1986-89 तक तत्कालीन इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था और 1999-2000 के दौरान दूसरी बार CII के अध्यक्ष बने।

भारतीय कॉर्पोरेट विज्ञापन उद्योग में सबसे प्रसिद्ध टैगलाइनों में से एक कंपनी के प्रतिष्ठित दोपहिया वाहन के लिए "आप बस बजाज को हरा नहीं सकते" और "हमारा बजाज" रहे हैं।

बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि वह एक प्रिय प्रिय मित्र थे और वह बहुत याद आएंगे। देश ने एक महान सपूत और राष्ट्र निर्माता खो दिया है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने उद्योगपति के साथ राज्यसभा के दिनों को याद किया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा कि यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं। विगत पांच दशकों से बजाज ग्रुप का नेतृत्व करने वाले राहुल जी का उद्योग जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button