बिज़नेस

एक-दो नहीं बल्कि 8 बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना, जानिए क्या होगा खाताधारकों पर असर

नई दिल्ली
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ऑफ इंडिया बैंकों की कार्यप्रणाली, बैंकिंग नियमों और अधिनियमों की बारीकी से निगरानी करती है। आरबीआई ने इसी के तहत एक-दो नहीं बल्कि 8 बैंकों पर नियमों के उल्लघंन के कारण जुर्माना लगाया है। जिन बैंकों पर ये जुर्माना लगाया गया है उनसे गुजरात के मेहसाणा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, महाराष्ट्र के वरुद अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, वरुद, मध्य प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र के यवतमाल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, यवतमाल शामिल है, जबकि इसेस पहले जुलाई में ही RBI ने लखनऊ को-ऑपरेटिव बैंक और अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सीतापुर पर भी जुर्माना लगाया था।
क्यों लगाया गया जुर्माना
RBI ने 8 सहकारी बैंकों पर बैंकिंग नियमों की अनदेखी के कारण ये जुर्माना लगाया गया है। किसी बैंक ने केवाईसी के नियमों की अनदेखी की है तो किसी ने बैंकिंग प्रावधानों का उल्लघंन किया है। किसी ने जमा ब्याज के नियमों का पालन नही किया। अलग-अलग बैंकों द्वारा नियमों की अनदेखी के कारण ये पेनेल्टी लगी है। जिसमें गुजरात के मेहसाणा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर 40 लाख रुपए का जुर्माना।, महाराष्ट्र के इंदापुर शहरी सहकारी बैंक, इंदापुर पर 7 लाख रुपए का जुर्माना। महाराष्ट्र के वरुद अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, मध्य प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र के यवतमाल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक , छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अवावा गुना के एक सहकारी बैंक और पणजी के गोवा राज्य सहकारी बैंक पर भी आरबीआई ने पेनेल्टी लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Zagadka: Czy widzisz słowo "gofr"? Musisz znaleźć odpowiedź w Tylko ludzie Różnica między tymi dwoma chłopcami: musisz mieć "sokoli wzrok", Tylko ludzie z super mocnym IQ Odkryj swoje wysokie IQ, znajdując Tylko niewielu znajdzie Łamigłówka dla najsprytniejszych: znajdź Zagadki dla miłośników Wyjątkowa łamigłówka: tylko nieliczni znajdą 5 różnic w Śnienie dwa lw y: