बिज़नेस
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 18050 के ऊपर रहने में सफल
वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकतों के बाद भारतीय शेयर बाजार में बुधवार की सुबह सपाट ढंग से बाजार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स 60 अंकों की तेजी के साथ 60716 वहीं निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 18074 पर खुला। इस दौरान टाटा स्टील, HCL टेक्नोलॉजी जैसे शेयरों में तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में बाजार में मामूली तेजी दिख रही है। इस समय टाटा स्टील, HCL टेक्नोलॉजी, विप्रो, भारती एयरटेल जैसे शेयरों में मजबूती है। वहीं दूसरी ओर, ICICI बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस जैसे शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 81.74 रुपये के लेवल पर खुला।