बिज़नेस
Stock market : बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार,400 प्वाइंट टूटा सेंसेक्स,निफ्टी फिर 18000 के नीचे..
सेंसेक्स मंगलवार को 295 अंकों के उछाल के साथ 60861 के लेवल पर, निफ्टी 75 अंकों की तेजी के साथ 18089 पर ओपन हुआ। बैंक निफ्टी में 197 अंकों की तेजी के साथ 42827 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई।घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन हरे निशान पर शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूती के साथ खुले हैं। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स में 300 से अधिक अंकों की उछाल दिख रही है।आईओबी के शेयरों में 7% जबकि टाटा मोटर्स के शेयरों में 2% की गिरावट दिख रही है। सेंसेक्स मंगलवार को 295 अंकों के उछाल के साथ 60861 के लेवल पर, निफ्टी 75 अंकों की तेजी के साथ 18089 पर ओपन हुआ। बैंक निफ्टी में 197 अंकों की तेजी के साथ 42827 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई।