हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 355 अंक चढ़ा, निफ्टी 114 अंक ऊपर….
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स शुक्रवार को 355.06 (0.62%) अंकों की बढ़त के साथ 57,989.90 अंकों के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 114.45 (0.67%) अंकों की बढ़त के साथ 17,100.05 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान आर इंन्फ्रा के शेयर में छह प्रतिशत की बढ़त दिखी जबकि एचसीएल टेक के शेयर चार प्रतिशत तक चढ़े।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 हरे निशान पर बंद हुए
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बीते हफ्ते के दौरान बाजार के प्रमुख इंडेक्स दो प्रतिशत तक टूटे थे। हालांकि सुकून की बात यह रही कि वैश्विक बाजारों में तेजी लौटने से हफ्ते आखिरी दो दिनों में कारोबार का अंत हरे निशान पर हुआ। भारतीय रुपया हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की मजबूती के साथ 82.56 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान बैंकिंग, मेटल, आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी। निफ्टी में सबसे अधिक मजबूती हासिल करने वाला शेयर एचसीएल टेक रहा। इसमें 3.68 प्रतिशत की बढ़त दिखी। वहीं, दूसरी ओर आयशर मोटर्स और एनटीपीसी के शेयरों में एक-एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।