गोल्ड रिजर्व में भी आई बड़ी गिरावट, घट गया देश का विदेशी मुद्रा भंडार….
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.39 अरब डॉलर घटकर 560.003 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी है. तीन मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 1.46 अरब डॉलर बढ़कर 562.40 अरब डॉलर हो गया था. सालाना आधार पर रिजर्व बैंक ने कहा है कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशीमुद्रा भंडार 47.31 अरब डॉलर कम है, जबकि वित्तीय वर्ष के आधार पर, 62.23 अरब डॉलर की गिरावट आई है.
आरबीआई ने जारी की रिपोर्ट
रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय पूरक जानकारी के मुताबिक, इस गिरावट के साथ विदेशी मुद्रा भंडार दिसंबर की शुरुआत के बाद के सबसे निचले स्तर पर है. मुद्राभंडार में गिरावट, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों के पुनर्मूल्यांकन के कारण है, जो कि विदेशी मुद्राभंडार का सबसे अहम घटक है. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 10 मार्च को सप्ताह में 2.2 अरब डॉलर घटकर 494.86 अरब डॉलर रह गया.
कैसा रहा हाल?
साल-दर-साल आधार पर, विदेशी मुद्रा आस्तियों के मूल्य में 45.86 अरब डॉलर की गिरावट आई और वित्तीय वर्ष के दृष्टिकोण से, उन्हें 59.49 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.
गोल्ड रिजर्व में आई गिरावट
ग्लोबल घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट देखी जा रही है. रिजर्व बैंक ने कहा कि गोल्ड रिजर्व में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट जारी रही और स्वर्ण भंडार का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 11 करोड़ डॉलर घटकर 41.92 अरब डॉलर रह गया.
कितना रहा SDR?
आंकड़ों के मुताबिक, विशेष आहरण अधिकार (SDR) भी आठ करोड़ डॉलर घटकर 18.187 अरब डॉलर रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 5.1 अरब डॉलर रह गया.