₹530 पर जाएगा टाटा का यह स्टॉक, अभी दांव लगाने पर होगा मुनाफा, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो
नई दिल्ली
अगर आप टाटा कंपनी (Tata group) के किसी स्टॉक में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप टाटा मोटर्स के शेयरों (Tata motors) पर नजर रख सकते हैं। टाटा मोटर्स के शेयरों (Tata motors stock) पर एमके ग्लोबल बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। एमके ग्लोबल (Emkay Global) के मुताबिक, टाटा मोटर्स के शेयर अगले एक साल में 530 रुपये पर जा सकते हैं। बता दें कि टाटा मोटर्स का लेटेस्ट शेयर प्राइस 436 रुपये है। इस हिसाब से अभी दांव लगाने पर 21.56% का फायदा हो सकता है।
यह लार्ज कैप कंपनी है
टाटा मोटर्स लिमिटेड, ऑटो सेक्टर (Auto sector) में सक्रिय कंपनी है। साल 1945 की कंपनी है। टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रमुख प्रोडक्ट्स/रेवेन्यू सेगमेंट में 31-मार्च-2021 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए मोटर वाहन, स्पेयर पार्ट्स और अन्य, विविध सामान, अन्य परिचालन राजस्व और सेवाओं की बिक्री शामिल हैं। 31-मार्च-2022 तक कंपनी में प्रमोटरों की 46.4 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई की 14.45 फीसदी, डीआईआई की 14.39 फीसदी हिस्सेदारी थी।
क्या है कंपनी की योजना?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने इस वित्तीय वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के वार्षिक उत्पादन को बढ़ाकर 80,000 से अधिक यूनिट तक रखने का लक्ष्य रखा है। टाटा ने पिछले साल कहा था कि मार्च 2026 तक 10 ईवी मॉडल की लॉन्चिंग की जाएगी, जिसमें नए वाहन आर्टिटेक्चर, संबंधित प्रौद्योगिकी और इंफ्रा पर लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा।