Windfall Profit Tax: केंद्र सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटाया…
सरकार ने डीजल पर लगने वाले निर्यात टैक्स को 8 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। इसके अलावा एयर टरबाइन फ्लूल यानी एटीएफ निर्यात 1.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है, यह पहले 5 रुपये प्रति लीटर था।
सरकार ने डीजल व एटीएफ पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स घटा दिया है। सरकारी अधिसूचना के अनुसार, घरेलू कच्चे तेल के निर्यात पर कर मौजूदा 4,900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,700 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। एटीएफ पर टैक्स 5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। सरकार की ओर से 15 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर इस बात की घोषणा की गई है। नई दरें आज यानी 16 दिसंबर से लागू होंगी।सरकार ने डीजल पर लगने वाले निर्यात टैक्स को 8 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।
इसके अलावा एयर टरबाइन फ्लूल यानी एटीएफ निर्यात 1.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है, यह पहले 5 रुपये प्रति लीटर था।उधर, तेल कंपनियों ने आज (16 दिसंबर 2022) के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी। देश में तेल के दाम लगभग पिछले चार महीने से ज्यादा समय से स्थिर हैं।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।