दो बाइक को टक्कर मारकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 1 की मौत, 6 घायल…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। हादसा तेज रफ्तार कार के बाइक सवारों को टक्कर मारने के चलते हुआ है। जानकारी के मुताबिक, गुदरी चौक निवासी प्रकाश सिंह उर्फ एनडी सिंह (40) मंगलवार सुबह ड्राइवर को लेकर कार से किसी काम से निकले थे। वह दोपहर करीब एक बजे घर लौट रहे थे। अभी वे अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर पहुंचे थे कि कल्याणपुर के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद आगे जा रहे दो बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में प्रकाश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में एक बाइक सवार का पैर भी बुरी तरह से टूटा गया है। इस दौरान वहां से निकल रहे लोगों ने देखा तो डायल-112 को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और संजीवनी 108 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं दो घायलों को पुलिस अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंची। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।