छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र…

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने देश एवं प्रदेश के भावी विकास एवं कल्याणकारी नीतियां एवं योजनाएं बनाने में जनगणना के महत्व तथा गरीबों के हितों के मद्देनजर देश में शीघ्र जनगणना कराए जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जनगणना कार्यक्रम के लिए शीघ्र तिथियों का निर्धारण करने के लिए आग्रह किया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि देश में विगत 150 वर्षों से प्रति 10 वर्षों में जनगणना कार्य संपादित किया जा रहा है। जनगणना के माध्यम से देश में विगत दस वर्षों में सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में हुए परिवर्तनों संबंधी आँकड़ों का संकलन किया जाता है, जिसके आधार पर देश एवं प्रदेशों की भावी विकास एवं कल्याणकारी नीतियाँ एवं योजनाएं बनाने में सहायता मिलती है।

वर्ष 2011 में पहली बार जनगणना के साथ ही सामाजिक, आर्थिक, जातिगत सर्वेक्षण भी किया गया था। इस सर्वेक्षण के आधार पर ही पात्र हितग्राहियों को सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा था। मुख्यतः उक्त सर्वेक्षण 10 वर्षों की अवधि के लिए ही प्रभावशील था। 

सर्वे में यह भी अवश्य देखा जाए कि विगत दस वर्षों में वंचित हितग्राहियों को योजनाओं से वास्तव में कितना लाभ प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री बघेल ने जनगणना के महत्व तथा गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए जनगणना कार्यक्रम हेतु शीघ्र ही तिथियों के निर्धारण हेतु संबंधितों को निर्देशित करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verteksi maagia tomatitel: aedniku lihtne Kohvi ootamatu Vaarikalehtedest tee Vaikse majja" vampiir: Kuidas mitte paigutada Kiire" kvassi retsept: kuidas Apokalüpsis voodites: kuidas kaitsta jaanitule sissetungi eest Augustis marineerimise, keetmise ja Kuidas vabaneda õues olevast umbrohust ilma kemikaalide Magnetilise tormi tulek: mitmepäevane sündmuste ajakava Suurepärane maitseelamus: rohelise borši asemel valmistatud Putukahammustus on Kuidas saavutada viis täiuslikku roostepuhastust vannitoas: pleki jälgi