खड़े ट्रक से टकराई ईको कार और बाइक, एक की मौत, 11 लोग घायल….
दुर्ग जिले में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नही ले रही है। ग्रामीण क्षेत्र में जामगांव आर थाना क्षेत्र में देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एसडीओपी पाटन देवांश राठौर ने बताया कि भिलाई के जामुल क्षेत्र निवासी एक परिवार सगाई कार्यक्रम में गए हुए थे। जो देर रात 11 बजे 10 लोग इको कार सीजी 07 सीसी 6028 से वापस जामुल लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम पौहा गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई इस घटना में इको कार चालक खोमन सिन्हा पिता भान सिंह (28 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार खेमलाल साहू (28 साल), किशन सिन्हा (43साल), जीवन साहू (34 साल), शत्रुघन साहू (45 साल),राजाराम साहू ( 55 साल), जागेश्वर साहू ( 17 साल), निर्मल साहू (43 साल), रेखलाल साहू (34 साल) और गुलाब चंद्र (40 साल) घायल हो गए। सभी लोग जामुल के रहने वाले है सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक व कार को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है ।
पुलिस के मुताबिक ईको कार ट्रक से इतनी तेज टकराई कि उसके सामने का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इको कार का चालक खोमन सिन्हा स्टेयरिंग में बुरी तरीके से फंस गया था। जिसकी वजह से चालक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजा दिया है। इस दुर्घटना में कार के पीछे बाइक सवार दो लोग भी तेज रफ्तार में आ रहे थे। दुर्घटना को ध्यान नही दिया और ट्रक के पीछे जा टकराए। इस टक्कर में बाइक सवार डोमेंद्र कोसरे (16 साल) और गोविदं सिंह (22 साल) बुरी तरह घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।