कांकेर हादसे में आठवें बच्चे की भी मौत, स्कूल से लौट रहे ऑटो को ट्रक ने मारी थी टक्कर…
छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए हादसे में घायल आठ साल के गौतम मंडावी की भी जान नहीं बच सकी। हादसे के बाद उसे रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। कांकेर में नौ फरवरी को स्कूल से लौटते समय बच्चों से भरे ऑटो को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे के दौरान ऑटो में आठ बच्चे सवार थे। इनमें से सात की घटना वाले दिन ही मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर के कोरर में हुए हादसे के बाद गुरुवार देर रात गौतम को रायपुर लाया गया थ। डॉक्टरों ने गौतम को कुजुअल्टी विभाग में भर्ती किया था। यहां से सीसीयू में भेजा गया और वेंटिलेटर पर रखा गया था। चार डॉक्टरों की टीम बच्चे की सेहत पर नजर रख रही थी। बताया जा रहा है कि गौतम के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में फ्रैक्चर था। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक दीपक साहू को गिरफ्तार कर लिया था। हादसे में मृत अन्य बच्चों का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया।