बिलासपुर में टेंट हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार तड़के एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि शार्ट सर्किट से हादसे की आशंका जताई जा रही है। आग से 20 लाख रुपये से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, चकरभाठा क्षेत्र में शिवम टेंट हाउस है। गुरुवार तड़के करीब 3 बजे किसी ने टेंट हाउस से धुंआ निकलते देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायरब्रिगेड और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची आग ने विकराल रूप ले लिया था। किसी तरह फायरकर्मी टेंट हाउस के अंदर दाखिल हुए।
अंदर रखा सारा सामान आग की चपेट में आ चुका था। टेंट हाउस में रखे बांस और त्रिपाल धू-धू कर जल रहे थे। चारों ओर धुआं भर चुका था। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक टेंट हाउस में रखा ज्यादातर सामान जलकर खाक हुआ था। टेंट हाउस मालिक उधम सोधवानी चकरभाटा कैंप के रहने वाले हैं।