क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का झांसा देकर 1.14 लाख की ठगी…
बिलासपुर : क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का झांसा देकर सिंचाई विभाग के कर्मचारी के खाते से फोन करने वाले ने 1 लाख 14 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। बंधवापारा निवासी रामनारायण राव मराठा पिता स्व बलवंत राव (60) सिंचाई विभाग में अमीन पटवारी हैं। 21 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया।
फोन करने वाले ने क्रेडिट कार्ड का उपयोग बंद करने के बारे में पूछा। हामी भरने पर क्रेडिट का नंबर और ओटीपी मांग लिया। इसके बाद मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से पैसे कटने का मैसेज आने लगा। ठगी का अहसास हुआ तो बैंक गए। यहां बताया गया कि उनके खाते से पैसा नहीं निकला। बैंक के अधिकारियों ने शिकायत को अनदेखा कर दिया। 17 अगस्त को क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 14 हजार 8 रुपए के लेनदेन का पता चला और थाने आकर अब रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने नंबर धारक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।