प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) के हितग्राहियों को राशि हुई जारी
जांजगीर-चांपा : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन में जांजगीर-चांपा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री आवास (शहरी) अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत 2016-17 से 2022-23 तक प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त आवासो के लिए कुल 11211.79 लाख रुपए की राशि जांजगीर-चाम्पा जिले के सभी निकायों के हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित की गई है। जिससे 5 हजार 664 आवास हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है। हितग्राहियों द्वारा चरणबद्ध तरीके से अपने आवासो को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा रहा है। कलेक्टर सिन्हा ने शासन द्वारा राशि प्राप्त होने के बाद सभी संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण और तेजी से करने के निर्देश दिए हैं, जिससे पात्र हितग्राहियों के आवास का सपना तेजी से साकार हो सके। जिले में आवास के हितग्राहियों को राशि आबंटन की कार्यवाही भी लगातार की जा रही है। जैसे-जैसे हितग्राही अपने आवास का निर्माण चरणबद्ध तरीके से करते जाएंगे वैसे-वैसे हितग्राहियों को राशि का भुगतान उनके खातो में हस्तांतरित होता जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत हितग्राहियों को वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त और तृतीय किस्त के मकानों के लिए राज्य नोडल खाते से 1717.90 लाख रुपए की राशि हस्तांतरित की गई है।
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आवास योजना के तहत् निकायों के लिए वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक फाउण्डेशन लेवल हेतु प्रथम किस्त 521 हितग्राहियों के लिए राशि 294.63 लाख रुपए, लिटल लेवल हेतु द्वितीय किस्त 537 हितग्राहियों के लिए राशि 728.82 लाख रुपए, रूफ लेवल हेतु तृतीय किस्त 762 हितग्राहियों के लिए राशि 1493.22 लाख रुपए एवं कम्पलीट लेवल हेतु चतुर्थ किस्त 3844 हितग्राहियों के लिए राशि 8695.13 लाख रुपए जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के लिए प्रति आवास 2.21 लाख रुपए से 2.29 लाख रुपए राशि का प्रावधान है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में 31 मार्च 2021 से पूर्व स्वीकृत अप्रारंभ आवासों को जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी जांजगीर-नैला चंदन शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत समस्त नगरीय निकायों के लिए राशि जारी कर दी गई है। जिसमें नगरपालिका परिषद् जांजगीर-नैला में प्रथम किस्त (फाउण्डेशन लेवल) 49 हितग्राहियों के लिए, द्वितीय किस्त (लिंटल लेवल) 44 हितग्राहियों के लिए, तृतीय किस्त (रूफ लेवल ) 112 हितग्राहियों के लिए एवं चतुर्थ किस्त (कम्पलीट लेवल) 713 हितग्राहियों के लिए इस कुल राशि 1919.71 लाख रूपये जारी किया गया है। नगरपालिका परिषद् अकलतरा में प्रथम किस्त (फाउण्डेशन लेवल) 32, द्वितीय किस्त (लिंटल लेवल) 37, तृतीय किस्त (रूफ लेवल ) 108 एवं चतुर्थ किस्त (कम्पलीट लेवल) 587 हितग्राहियों के लिए कुल राशि 1607.74 लाख रूपये जारी किया गया है। नगरपालिका परिषद् चाम्पा में प्रथम किस्त (फाउण्डेशन लेवल) 10, द्वितीय किस्त ( लिंटल लेवल) 40, तृतीय किस्त (रूफ लेवल) 63 एवं चतुर्थ किस्त (कम्पलीट लेवल) 388 हितग्राहियों के लिए कुल राशि 1061.05 लाख रूपये जारी किया गया है। नगर पंचायत नवागढ़ में प्रथम किस्त (फाउण्डेशन लेवल) 21, द्वितीय किस्त (लिंटल लेवल) 31, तृतीय किस्त (रूफ लेवल) 50 एवं चतुर्थ किस्त (कम्पलीट लेवल) 305 हितग्राहियों के लिए कुल राशि 841.84 लाख रूपये जारी किया गया है। नगर पंचायत बलौदा में प्रथम किस्त (फाउण्डेशन लेवल) 313, द्वितीय किस्त (लिंटल लेवल) 246, तृतीय किस्त (रूफ लेवल) 174 एवं चतुर्थ किस्त (कम्पलीट लेवल) 587 हितग्राहियों के लिए कुल राशि 2179.64 लाख रूपये जारी किया गया है। नगर पंचायत खरौद में प्रथम किस्त (फाउण्डेशन लेवल) 3, द्वितीय किस्त ( लिंटल लेवल) 30, तृतीय किस्त (रूफ लेवल ) 108 एवं चतुर्थ किस्त (कम्पलीट लेवल ) 194 हितग्राहियों के लिए कुल राशि 692.88 लाख रूपये जारी किया गया है। नगर पंचायत राहौद में प्रथम किस्त (फाउण्डेशन लेवल) 5, द्वितीय किस्त ( लिंटल लेवल) 21, तृतीय किस्त (रूफ लेवल ) 23 एवं चतुर्थ किस्त (कम्पलीट लेवल ) 230 हितग्राहियों के लिए कुल राशि 596.66 लाख रूपये जारी किया गया है। नगर पंचायत सारागांव में प्रथम किस्त (फाउण्डेशन लेवल) 78. द्वितीय किस्त ( लिंटल लेवल) 77. तृतीय किस्त (रूफ लेवल) 65 एवं चतुर्थ किस्त (कम्पलीट लेवल) 565 हितग्राहियों के लिए कुल राशि 1554.02 लाख रूपये जारी किया गया है। नगर पंचायत शिवरीनारायण में प्रथम किस्त (फाउण्डेशन लेवल ) 10, द्वितीय किस्त (लिंटल लेवल ) 11, तृतीय किस्त (रूफ लेवल) 59. एवं चतुर्थ किस्त (कम्पलीट लेवल) 275 हितग्राहियों के लिए कुल राशि 758.25 लाख रूपये जारी किया गया है। जांजगीर-चांपा जिले के 9 नगरीय निकायों में कुल 8 हजार 6 सौ 22 आवासों की स्वीकृति दी गई है। जिसमें से 3 हजार 844 आवास पूर्ण कर लिया गया है तथा 2 हजार 792 अवास निर्माणाधीन हैं।