छत्तीसगढ़
बालाजी ऑटो-मोबाइल्स दीपका में लॉंच हुई हीरो की Xoom Xtec
कोरबा, कोरबा शहर के कोरबा पश्चिम क्षेत्र दीपका में 27 फरवरी को बालाजी ऑटोमोबाइल्स दीपका में हीरो मोटोकॉर्प की नई स्कूटर Xoom Xtec लॉंच की गई। कंपनी द्वारा स्कूटर के तीन वेरिएंट मॉडल उपलब्ध कराए गए है। लॉंच के साथ ग्राहकों को गाड़ी की विशेषताएं भी बताई गई। इस अवसर पर पार्षद राम कुमार कंवर और नगर पालिका के एल्डरमैन कुलदीप तिवारी के द्वारा केक काट कर स्कूटर को लॉंच किया गया। साथ ही आनंद गोस्वामी को HERO XOOM LX की डिलीवरी दी गई।