नवा रायपुर के योगाभ्यास केन्द्र में क्रियायोग और ध्यान शिविर आयोजित
रायपुर : योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा हुए शामिललागों को क्रियायोग और ध्यान के फायदे और बारीकियां सिखानेे नवा रायपुर के सेक्टर 27 स्थित बोटैनिकल गार्डन में संचालित योगाभ्यास केन्द्र में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा शामिल हुए।
योगाभ्यास केन्द्र में लोगों ने जाना क्रियायोग और ध्यान के फायदेशिविर में प्रयागराज से आए स्वामी योगी सत्यम महाराज द्वारा क्रिया योग के संदर्भ में योग साधकों और आम लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए उनसे होने वाले शरीरिक व मानसिक लाभ के विषय में व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि योग शिविरों के आयोजन से योग का प्रचार-प्रसार होता है,जिससे आम लागों को योग के लाभों का पता चलता है। इससे लोगों में जागरूकता आती है। योग से शरीर और मन शुद्ध व स्वस्थ होता है और इससे अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण होता है। शिविर में योग साधकगण, योग आयोग के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।