छत्तीसगढ़
जगदलपुर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एनएमडीसी कर्मचारी की मौत…

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सोमवार रात सड़क हादसे में एक एनएमडीसी कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारी अपने दोस्तों के साथ प्लांट के बाहर आया था। इसी दौरान उसका मोबाइल बजने लगा। उसने मोबाइल रिसीव किया और बात करते हुए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान एक वाहन उसे टक्कर मारता हुआ निकल गया। दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, रीवा के देवघर गंगतिराहा निवासी सुजीत शर्मा (26) करीब चार साल से एनएमडीसी के पावर बैंक में टेक्नीशियन था। वह सोमवार रात को अपने दोस्तों के साथ बाहर निकला। सुजीत मोबाइल से बात करते हुए सड़क पार कर रहा था की अज्ञात वाहन ने विपरीत दिशा से आकर टक्कर मार दी। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।